Wednesday, May 13, 2020

मैं एक अणु मात्र ही हूं


कैसे एक अणु मात्र ही है जीवन का सत्य |

smallest particle we know
   

मैं एक अणु मात्र ही हूं

मैं ही धरा मैं ही नभ
मैं ही पवन मैं ही जल
इनका निर्माण करती हूं
मैं एक अणु मात्र ही हूं

मैं ही अग्नि मैं ही वर्षा
मैं ही शुष्क मैं ही भांप
मृगतृष्णा बनाती हूं
मैं एक अणु मात्र ही हूं

मैं ही वृक्ष मैं ही सुमन
मैं ही पशु मैं  ही नर
प्राण इनको देती हूं
मैं एक अणु मात्र ही हूं

मैं ही दिवस मैं ही रात्र
मैं ही मध्याह्न मैं ही सांझ
सदा चलाती रहती हूं
मैं एक अणु मात्र ही हूं

मैं ही ऊर्जा मैं ही शक्ति
मैं ही सौर मैं ही शांति
संतुलित करती रहती हूं
मैं एक अणु मात्र ही हूं

इस ब्रम्हांड की रचना में
तिनका तिनका जुटाने में
कुशल संसार बनाती  हूं
मैं एक अणु मात्र ही हूं

संयुक्ता कशालकर